
समन्वय समिति में रवीन्द्र चौरसिया और संजीव वर्मा को, अनुशासन समिति में प्रकाश सिंगौर,सागर पटैल,उदयकांत अवस्थी मोहन यादव, इन्द्रेश तिवारी,श्याम बैरागी,श्रीमती आभा दुबे वे मीना साहू, प्रचार प्रसार समिति में संजीव दुबे,संजय श्रीवास्तव, हशरत कुरैशी, दिलीप मरावी,जयपाल झारिया,ब्रजेश डोंगसरे को शामिल किया गया है।
सभी ने एक स्वर में 25 सितम्बर की तिरंगा रैली को सफल बनाने की अपील की है। रैली के लिये सभी अध्यापक रपटा घाट के बडे़ टीन शेड में इकठ्ठे होगें। अध्यापक तिरंगा के साथ एकत्रित होंगें।