
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गए प्रतिनिधि मंडल की हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों के साथ ही चौकीदारों के नियमितीकरण के लिए भी आयोग के गठन करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल करने का एलान किया। प्रतिनिधि मंडल में संघ की महामंत्री कमलेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।