यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाएगा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इसके लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से सोमवार को मुलाकात के बाद यह आश्र्वासन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भी भरोसा दिलाया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गए प्रतिनिधि मंडल की हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों के साथ ही चौकीदारों के नियमितीकरण के लिए भी आयोग के गठन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल करने का एलान किया। प्रतिनिधि मंडल में संघ की महामंत्री कमलेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !