अध्यापक संघर्ष समिति: सीहोर में शुरू हुईं तिरंगा यात्रा की तैयारियां

Bhopal Samachar
अहमदपुर/ बरखेड़ा हसन/चरनाल। अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के आह्वान पर 25 सितम्बर 2016 को "बालबिहार मैदान" पुराना कलेक्ट्रेट सीहोर में एकत्रित होकर तिरंगा रैली निकालेंगे और ज्ञापन कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे। इस रैली में सीहोर ग्रामीण से अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, दोराहा, झरखेड़ा, चरनाल, श्यामपुर के अध्यापक ,संविदा, गुरूजी हजारो की संख्या में पहुंचेंगे। 

अध्यापक संघर्ष समिति सीहोर के महासचिव विनय कुमार कनौजिया ने बताया की पूरे प्रदेश में अलग अलग संघो के माध्यम से आंदोलन न हो कर अब आध्यापक संघर्ष समिति के आह्वान पर आंदोलन होगा। अब आजाद अध्यापक संघ, राज्य अध्यापक संघ, संविदा अध्यापक संघ, शासकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष संयोजक कहलायेंगे ये अध्यापक संघर्ष समिति के माध्यम से एक साथ आंदोलन करेंगे। अभी तक संघ के आह्वान पर छुट्टी के दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते थे। छात्र हित और राष्ट्र हित को देखते हुये परंतु यदि 25 सितम्बर रविवार को अध्यापको की मांगो का समाधान और शिक्षक संवर्ग की भांति छठवे वेतन के विसंगति सुधार कर गणना पत्रक जारी, स्वेच्छिक स्थानांतरण निति एवम् अन्य मांगों के आदेश नहीँ हुये। तब अबकी बार अध्यापक संविदा गुरूजी आर पार की लड़ाई अध्यापक संघर्ष समिति के तत्वाधान में लड़ेगा। 

यदि छठवाँ वेतन पूरा नहीँ मिला तो सातवाँ और शिक्षा विभाग में संविलियन से अध्यापक संवर्ग अछूता रह जायेगा। इसलिये अध्यापक संघर्ष समिति सीहोर के समस्त पदाधिकारी डोर टू डोर सीहोर पहुँचने के लिये संपर्क कर रहे हैँ। इसी कड़ी में आज 22 सितम्बर को अहमदपुर में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में अहमदपुर, चरनाल, बरखेड़ा हसन के अध्यापक संविदा गुरूजी सामिल हुए।सीहोर पहुँचने के लिये अपील करने वालो में ओमप्रकाश गौर, रितुराज तिवारी, रमन तिवारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, असलम शाह, मनीष चौरसिया, विनय कनौजिया, हरिप्रसाद मीणा, इलियास खान, जय प्रकास गौर, भीकम सिंह, परमानन्द पाटिल, हिरदेश पांचाल, हिरदेश चंद्रवंशी, रघुवीर मीणा, संजीव दुबे, मनोहर प्रसाद प्रजापति, हरचंद साहू, रमाकांत खरे, राजेश नामदेव, राजन जोशी, अजब राव नागले, राकेश करोरिया, कृष्णा माथानकर, हेम सिंह कुशवाह, अशोक शाक्य, अशोक श्रीवास्तव, गंगासिंह सोलंकी, जगदीश ठाकुर, बीरेंद्र सिंह सोलंकी, सजन सेन, सईद खान, हेमेन्द्र गुप्ता, श्यामसुन्दर मीणा, रामजीवन मीणा, मैन्युअल लकड़ा, मंगल सिंह चौहान, सुरेन्द्र मालवीय, ज्ञानेन्द्र सिंह, देवेन्द्र राजपूत,उमा ग्वालवंशी, प्रतिभा शाक्य, प्रतिभा तोमर, रंजना कटारे, शीला शाक्य, सुमित्रा कुजूर, चंद्रकांता शर्मा, रत्ना जगेशा, रेखा दोहरे, उषा सिंह, दुर्गा मानोरिया, आशा पटले, पूजा जोगी, सरस्वती बनवारी, कविता श्रीवास्तव, सोनम चौधरी, ज्योति यादव, प्रीती त्यागी, रीना वर्मा, सबनम कुरैशी, रिजवाना शुल्तान्, मीरा उइके एवम् सैकड़ो अध्यापक संविदा गुरूजी आदि। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!