जिला पंचायत अध्यक्षों को लालबत्ती वाले आदेश जारी

भोपाल। शहडोल में आ रहे उपचुनावों की दहशत साफ नजर आई। सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को लालबत्ती के आदेश जारी कर दिए हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा और प्रोटोकॉल मिल गया है। अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगों को लेकर 20 सितम्बर तक सरकार कोई फैसला नहीं करती। तो 2 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे।

शहडोल में विरोध की धमकी
वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने ये भी कहा था कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आगामी शहडोल लोकसभा उपचुनाव पंचायत प्रतिनिधि भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। 

पंचायत प्रतिनिधियों की धमकी का असर ये हुआ कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की मौजूदगी में हुई कई चरणों की बातचीत के बाद जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया गया। अन्य मांगों पर भी राज्य सरकार अभी विचार-विमर्श कर रही है। और सहमति बनने पर उनके भी आदेश जारी किए जाएंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !