
बताया गया कि निगम द्वारा विकसित किये गये 13 राज्य मार्गों को ऑपरेशन, मेंटेनेन्स और टोल के लिये कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर दिया जायेगा। इन सड़कों पर केवल व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूल किया जायेगा। निगम द्वारा बनाई जा रही 24 सीमा जाँच चौकियों में से 19 का निर्माण पूरा हो चुका है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी.श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव योजना श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल और प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।