मप्र के छात्रों पर 1854 करोड़ का कर्जा

भोपाल। मप्र में लोन लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों पर 1854 करोड़ का कर्जा हो गया है। पढ़ाई भी पूरी हो गई है परंतु हालत यह है कि नौकरी नहीं मिल पाने के कारण कर्ज अदा नहीं किया जा रहा है। बैंक ऐसे छात्रों को डिफाल्टर घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। ये सभी एज्यूकेशन लोन लेकर इंजीनियरिंग करने वाले छात्र हैं। ऐसे युवाओं की संख्या 79 हजार 448 बताई गई है। 

एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों को पांच साल की मोहलत दी जाती है। इनमें चार साल पढ़ाई के और एक साल नौकरी तलाशने का समय शामिल होता है लेकिन पांच साल के बाद भी छात्रों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। बैंक भी मानते हैं कि प्रदेश में रोजगार के अच्छे अवसर न होने से दस में से पांच विद्यार्थी डिफॉल्टर हो जाते हैं।

एजुकेशन लोन के बकाये के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में मप्र आठवें नंबर पर है। आने वाले समय में हालात और भी बिगड़ सकते हैं, क्योंकि पिछले तीन सालों में प्रदेश में 62 हजार 601 स्टूडेंट ने उच्च शिक्षा के लिए 6 अरब 62 करोड़ 68 लाख 29 हजार रुपए का कर्ज लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !