सुलग रही है धरती की परत, 136 साल का रिकॉर्ड टूटा

नईदिल्ली। नासा वैज्ञानिकों के वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, 136 सालों में विश्व अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रहा। नासा ने एक बयान में कहा, पिछले सबसे ज्यादा गर्म रहे अगस्त 2014 की तुलना में बीते महीने तापमान 0.16 सेल्सियस ज्यादा गर्म दर्ज किया गया।

इसमें कहा गया है कि मौसमी तापमान चक्र जुलाई में आमतौर पर शिखर पर होता है। अगस्त, 2016 को जुलाई, 2016 से जोड़ा जा रहा है जो अब तक का सबसे ज्यादा गर्म महीना रिकॉर्ड किया गया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2016 की यह गर्मी पिछले 11 माह से चली आ रही है। यानी बीते बरस अक्टूबर माह से तापमान अपनी त्यौरियां चढ़ाए रहा। 

बीता महीना, साल 1951-1980 तक अगस्त के औसत तापमान की तुलना में 0.98 सेल्सियस अधिक गर्म दर्ज किया गया। अगस्त की रिकॉर्ड गर्मी ने अक्टूबर 2015 से लगातार 11 महीनों ने मासिक उच्चतम तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया। मौसमी तापमान संबंधी चक्र में आम तौर पर जुलाई में सर्वाधिक गर्मी दर्ज की जाती है। इस बार जुलाई 2016 ने सर्वाधिक गर्म जुलाई का रिकॉर्ड भी बनाया।

नासा के गोडार्ड इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) ने वैश्विक तापमान का मासिक विश्लेषण किया और बताया कि अगस्त 2014 की तुलना में अगस्त 2016 का तापमान 0.16 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!