
जानकारी के मुताबिक, होली क्रॉस कान्वेंट की स्कूल बस सनावदा और सेमरी के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार करीब 11 बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू किया गया।
बच्चों को बस से निकालने के बाद उन्हें पिपल्या मंडी के शासकीय अस्पताल रवाना किया गया, जहां उनका इलाज अभी भी जारी है। हादसे के कारण बच्चे काफी डरे हुए हैं। वहीं दुर्घटना की सूचना होली क्रॉस कान्वेंट स्कूल और बच्चों के अभिभावकों को भी दे दी गई है। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।