
गंभीर हालत में उसे 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। घायल दीपेश मालवीय (25) मां के साथ कोठी बाजार में मामा विनोद तिलोतिया के घर रक्षाबंधन मनाने आया था। वह गलती से होशंगाबाद स्टेशन पर आर्मी जवानों के कोच में बैठ गया। इस बात को लेकर कोच में बैठे आर्मी के जवानाें ने उससे मारपीट कर ट्रेन से फेंक दिया।
बता दें कि होशंगाबाद से विदिशा के बीच आर्मी जवानों द्वारा आम यात्रियों से मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इस मामले में कई बार उग्र प्रदर्शन भी हुए परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला।