वैष्णोदेवी पर पहाड़ टूटकर गिरा, एक मौत, कई दबे

नईदिल्ली। वैष्णोदेवी में एक बार फिर पहाड़ टूटकर गिर गया। यह हादसा गेट नंबर 3 पर हुआ। इस बार एक जवान की मौत हो गई लेकिन मलवे में कितने दबे हैं फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू हो गया है। मलवे से निकल रहे घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। चट्टान को काटकर हटाने की कोशिश शुरू हो गई है। 

इससे पहले भारी बारिश के कारण सोमवार को जम्मू-कश्मीर में वैष्णोदेवी मंदिर जाने वाले रास्ते में पवित्र गुफा के पास सड़क धंस गई। सड़क पूरी तरह खाई में गिर गई है। इसके कारण दर्शनार्थियों को रोक दिया गया है।

इससे पहले बीते 6 अगस्त को माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर आदकुंवारी के पास वंदना व्यू प्वाइंट में भूस्खलन में दबकर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। भूस्खलन से कई और जानें भी जा सकती थी, लेकिन सौभाग्यवश वहां पर बने एक शेड के कारण अन्य श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। श्राइन बोर्ड की तरफ से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए बतौर बीमा राशि देने की घोषणा की गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !