
नगर निगम इंदौर के खिलाफ इस आंदोलन के लिए वार्ड 24 के रहवासी और क्षेत्रिय पार्षद के रिश्तेदार जीतू यादव और पूर्व पार्षद राजू कुवाल गंदगी और कीचड़ के पानी में बैठे। इसके लिए लोग सुबह 9 बजे से ही एकत्रित होना शुरू हो गए थे, जो बाद में साथ में पानी के पास पहुंचे और विरोध शुरू करते हुए गंदे पानी में बैठ गए।
नगर निगम के कार्यों को लेकर वार्ड के लोगों और संबंधित क्षेत्र के नेताओं के बीच काफी नाराजगी है। शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने पर अब भाजपा नेताओं के साथ मिलकर लोगों ने आंदोलन करने का फैसला किया है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल निगम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।