
जानकारी के अनुसार, देवसर जनपद पंचायत के लंघडाड गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल छात्रों और उनके परिजनों की स्कूल में बना भोजन खाने के बाद तबियत बिगड़ गई। एक के बाद एक बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। सभी को देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों के बीमार होने पर प्रशासन के अफसर भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों को सभी बीमारों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है। हालांकि, भोजन के दूषित होने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।