10 इंच पानी से डर गए शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। नर्मदा पुत्र, पांव पांव वाले भैया, कर्मवीर, कर्मयोद्धा, जमीनी नेता, जुझारू कार्यकर्ता और ना जाने क्या क्या उपाख्यों से पुकारे जाने वाले सीएम शिवराज सिंह मात्र 10 इंच पानी से इतना डर गए कि सुरक्षाकर्मियों को उन्हें गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। यह दृश्य पन्ना जिले के अमानगंज का है जहां सीएम शिवराज सिंह बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। यहां पानी घुटनों तक भी नहीं आ रहा था। पानी का बहाव भी तेज नहीं था। फिर भी शिवराज सिंह पानी में पैदल चलने को तैयार नहीं हुए। 

जी हां, ये वही शिवराज सिंह चौहान हैं जो ओला पीड़ित किसानों से मिलने के लिए गीले, रपटीले खेतों में कूद जाया करते थे। प्रोटोकॉल को तोड़कर किसानों के बीच पहुंच जाया करते थे। उज्जैन में महाकुंभ के दौरान जब भारी बारिश हुई तो उखड़ गए तंबुओं को खुद 20 फीट ऊपर चढ़कर जोड़ रहे थे। बारिश में रेनकोट पहनकर लोगों को चाय पिला रहे थे। 

जी हां, ये वही शिवराज सिंह चौहान हैं जो नर्मदा किनारे बसे गांव जैत में जन्मे हैं। जहां का बच्चा बच्चा बाढ़ में तैरकर नर्मदा पार कर लेता है। जहां शिवराज सिंह चौहान घंटों तैराकी किया करते थे। जहां शिवराज सिंह ने गले गले तक डूबकर एक प्रण भी लिया था। समझ नहीं आता कि वही शिवराज सिंह चौहान अब पानी से इतना डरने क्यों लगे। तीसरी बार जीतने के बाद शिवराज सिंह में काफी कुछ बदल गया है। उनमें अब वो बात नहीं रही। रहिए अपडेट bhopalsamachar.com के साथ

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !