IPS pawan dev: जांच कमेटी के सामने पहुंची पीड़िता, और भी खुलासे

नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ में विलासपुर के आईजी पवन देव के मामले शिकायत करने के बाद गायब हुई महिला कांस्टेबल आज जांच कमेटी के सामने प्रकट हुई। उसने आईजी के खिलाफ बयान दर्ज कराए। बता दें कि इस आरोप के चलते पवन देव का तबादला रायपुर कर दिया गया है। 

क्या है मामला
महिला सिपाही का आरोप है कि आईजी पवन देव उसे रात को फोन कर परेशान करते हैं, उसे अपने बंगले में बुलाते हैं। परेशान होकर उसने बिलासपुर के चकरभाटा थाने में शिकायत की। उसके बाद एसपी मुंगेली को भी सारी बात बताई। पीड़िता ने कहा कि कहीं से इंसाफ न मिलते देख वह अब डीजीपी और पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण की शरण में आई है। पीड़िता सिपाही ने आईजी से हुई बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप भी मीडिया के सामने पेश की है।

महिला सिपाही ने बताया कि शुरू में आईजी उससे अच्छी बातें करते थे लेकिन बात में अटपटी बातें करने लगे। पीड़िता की लिखित शिकायत के मुताबिक आईजी उससे फोन पर कहने लगे- "तुम बहुत सुंदर हो। तुम्हारा फिगर बहुत अच्छा है। तुमसे बातें करना मुझे पसंद है। पीड़िता ने कहा- "सब मुझे बहुत अटपटा लगता था, लेकिन फिर भी मैं 'जी सर जी सर' बस कहा करती थी। आईजी पवन देव साहब मुझसे बोलते थे कि मैं तुम्हारा ट्रांसफर आईजी ऑफिस करवा देता हूं ताकि मैं रोज तुम्हें देखा करूंगा। 

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!