लवमैरिज: मां का मुंह काला कर जूतों की माला पहना गांव में घुमाया

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पंचायत के फरमान पर अमल के तहत एक महिला को उसके पुत्र द्वारा गांव की ही एक लडकी को साथ ले जाने के आरोप में मुंह काला करके और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अम्बरीश भदौरिया ने आज यहां बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगनापुर के मजरा चांदापुर गांव की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पुत्र गांव की एक लडकी को अपने साथ ले गया है। सोमवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी थी।

उन्होंने बताया कि बुलाये जाने के बावजूद वह महिला पंचायत में नहीं गयी थी। आरोप है कि इससे नाराज होकर प्रधानपति तथा अन्य युवक महिला के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने महिला से मारपीट की और गांव की पंचायत के फैसले के अनुसार लडकी को भगाने के आरोपी लड़के की मां होने के नाते उसे कुसूरवार मानते हुए उसका मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया।

भदौरिया ने बताया कि अपमान से आहत महिला ने नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की, मगर परिजनों ने उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!