
मंत्रालय में पदस्थ उच्च सूत्रों के अनुसार लवानिया को सरकार जल्द ही अविनाश लवानिया को जिला आवंटित कर दिया जाएगा और संभव है कि वो लगातार उज्जैन कलेक्टर रहेंगे। ट्रेनिंग से लौटने के बाद किवायत को नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दूसरे दामाद धार कलेक्टर हैं। विदित हो कि अविनाश लवानिया आईएएस 2009 बैच मध्यप्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं। कांग्रेस ने कल शुक्रवार समाप्त हुए विधानसभा सत्र में सिंहस्थ में हुए करोड़ों के कथित भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपी के रूप में अविनाश लवानिया को लेकर सरकार को घेरा था।