
लहारपुर बांध के पास अरविंद विहार से बरखेड़ा होते हुए बरखेड़ा पठानी जाने वाली सड़क पर शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे इंडिका कार पलट गई। पिछले दिनों हुई बारिश से सड़क पर पानी भर गया था, जिस कारण यह खराब हो गई है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बाग मुगालिया रहवासी समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से सड़क उखड़ गई है। जबकि इसे तीन माह पहले ही बनाया गया था। पानी बंद हुए चार दिन हो गए और इन चार दिन में 5 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह सड़क पीडब्ल्यूडी ने 9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की है।