नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने लोगों को राहत दी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट हुई है। पेट्रोल 2.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल 42 पैसे सस्ता हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटी हुई कीमत आज आधी रात से लागू होगी। इससे पहले भी तेलों के दाम में कमी हुई थी। उस वक्त पेट्रोल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।
लगातार बढ़ रही थी कीमतें
इसके पहले दो महीने में लगातार चार बार फ्यूल के दाम बढ़े थे। इससे पहले 15 जून को दाम बढ़े थे। 15 जून को पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।
31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए महंगा हुआ था। वहीं 16 मई को पेट्रोल 0.83 रुपए और डीजल 1.26 रुपए महंगा हुआ था। 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल 2.94 रुपए महंगा हो गया था।