SATNA: विवाहिता ने 5 मर्दों से बनाए अवैध रिश्ते, बेटे का धर्मांतरण कराया

मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है, जहां सभापुर की रहने वाली लक्ष्मी का विवाह 13 साल पहले सिंहपुर थाना इलाके के मुड़हा निवासी रामदीन चौधरी से हुआ था। शादी को कई साल बीते, 4 बच्चे भी हो गए लेकिन लक्ष्मी का दिल रामभरोसे चौधरी पर आ गया। इसके बाद बच्चों को लेकर लक्ष्मी पति को छोड़कर रामभरोसे के साथ रहने लगी और साल 2011 के जनवरी में वो उसके साथ मैहर आ गई।

मैहर में लक्ष्मी की मुलाकात मिर्जापुर के रहने वाले गुड्डू अली और उसके मित्र जहांगीर अली से हुई। कुछ ही दिनों में गुड्डु और लक्ष्मी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया लेकिन ये भी ज्यादा दिन नहीं चला और लक्ष्मी का दिल कोलगवां थाना इलाके के टिकुरिया निवासी राजेश सोंधिया पर आ गया।

नजदीकियां बढ़ने पर लक्ष्मी रामभरोसे चौधरी को छोड़ राजेश के साथ ही रहने लगी। इस बीच लक्ष्मी ने अपने इकलौते बेटे शिवम का सौदा गुड्डू अली से कर दिया। घर में काम कराने के लिए शिवम को खरीदन के बदले गुड्डू ने 50 हजार रुपए लक्ष्मी को दिए। शिवम को खरीदने के बाद गुड्डू अपने सहयोगी जहांगीर के साथ मिरजापुर आ गया।

जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और खतना
पुलिस के मुताबिक, शिवम को खरीदने वाले मो. गुड्डू अली ने जबरिया उसका धर्म परिवर्तन भी कराया। पुलिस को दिए बयान में शिवम ने बताया कि अपने घर ले जाने के बाद गुड्डू और जहांगीर उसे एक मस्जिद में ले गए, जहां पर उसका खतना करने से मना कर दिया गया। तब दोनों ने अन्यत्र ले जाकर उसका खतना करवा दिया। इतना ही नहीं आरोपी गुड्डू अली ने शिवम का नाम बदलकर सोनू अली कर दिया। शिवम ने पुलिस को बताया कि गुड्डू और उसके परिचित उसे सोनू अली कर पुकारते थे।

भागकर बचाई जान
प्रताड़ना से तंग आकर खुद को बचाते हुए शिवम जंगल के रास्ते अमिलिया पहुंचा। जहां राजकिशोर की दुकान के पास उसने कुछ लोगों को आपबीती सुनाई। शिवम की बात सुनते ही मिर्जापुर जिले में मानव अधिकार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में पहुंचाया। जब बाल कल्याण समिति ने थाना सिंहपुर पुलिस से संपर्क साधा तो शिवम की पहचान की पुष्टि हो गई। परिवार का ठिकाना मिलने पर मिर्जापुर पुलिस की मदद से बच्चे को सतना भेजा गया।

शिवम की वापसी के बाद मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लक्ष्मी की तलाश शुरू की। तलाश करने पर महिला अपने तीसरे प्रेमी राजेश सोंधिया के यहां मिली।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोपी महिला लक्ष्मी बाई वर्मन सहित बच्चे को खरीदने वाले मो. जहांगीर और मो. गुड्डू के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (4), 365, 367, 352, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। लक्ष्मी की गिरफ्तारी कर उसे अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने केन्द्रीय जेल भेज दिया है। वहीं बच्चे को उसके बड़े पिता और मामले के फरियादी ईश्वरदीन निवासी मुड़हा के सुपुर्द कर दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!