
व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान सुधीर शर्मा का कनेक्शन कई बड़े अधिकारियों से भी निकला था। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने जुलाई 2014 में शर्मा को गिरफ्तार किया था और तब से ही शर्मा भोपाल जेल में बंद है। अब हाईकोर्ट से सभी मामलों में जमातन मिलने के बाद सुधीर शर्मा के जल्द ही जेल से बाहर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। याद दिला दें कि सुधीर शर्मा, मप्र के पूर्वमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के रिश्तेदार बताए जाते हैं। व्यापमं घोटाले में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा भी जेल गए थे।