
हाईकोर्ट ने जजों का निलंबन अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत किया है। निलंबित किए गए जज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच न्यायिक अधिकारियों के आवंटन के खिलाफ तेलंगाना जजेज एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे थे।
एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे जज आंध्रप्रदेश के न्यायिक अधिकारियों का तेलंगाना में भेजे जाने का विरोध कर रहे हैं। जजों ने रविवार को भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।