बिहार। हिन्दुस्तान अखबार के सीवान के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने स्टेशन रोड फल मंडी के पास पत्रकार को गोली मारी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
एसपी सीवान सौरभ कुमार साह ने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल पर थे. अपराधियों की संख्या कितनी थी, यह अभी स्षष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि राजदेव रंजन अपने कार्यालय से निकलकर घर की ओर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने राजदेव रंजन को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी.
जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी उन्हें कुछ लोगो से धमकी मिली थी. अब उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. राजदेव रंजन पिछले 12 सालों से प्रत्रकार के रूप में काम रहे थे.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।