
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए। गुरुवार को सुबह 10 बजे इस संबंध में शिक्षक स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी से मुलाकात करेंगे। कर्मचारी संघ की शिक्षा समिति के प्रदेश संयोजक अरविंद भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यदि स्कूल शिक्षा विभाग को कोई सर्वे करवाना है तो वह 15 जून के बाद करवाया जा सकता है। संघ के प्रांताध्यक्ष ओपी कटियार ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र की आयुक्त और बीआरसी को ज्ञापन सौंपा गया।