
यह है कहानी
कलियासोत डैम के पास झुग्गी में रहने वाला 32 वर्षीय जयराम मेहरा चाय का ठेला लगाता है। जयराम के मुताबिक करीब तीन महीने पहले उसकी मुलाकात कविता नामक युवती से हुई थी। कुछ दिनों बाद युवती उसे फोन करने लगी। इसका पता जब परिवार को चला तो जयराम ने उससे दूरी बना ली। युवती ने उसे फोन कर कहा कि मैं तुम्हे झूठे केस में फंसा दूंगी, नहीं तो एक लाख रुपए दो। 30 मई को वे चूना भट्टी थाने पहुंचे और एएसआई सुरेश सिंह से युवती की शिकायत की। एएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि अगली सुबह एएसआई ने जयराम को ही फोन लगा दिया और युवती के पक्ष में बात करने लगे। कहने लगे कि पैसे तो तुम्हें देने पड़ेंगे नहीं तो केस दर्ज हो जाएगा। घबराए जयराम ने पत्नि के जेवर बेचकर एक मई को एएसआई को 13 हजार रुपए दे दिए, लेकिन उनकी मांग बंद नहीं हुई। फिर जयराम ने इसकी शिकायत एएसपी से की। एएसपी ने जांच के बाद एएसआई और युवती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।