
पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से तमाम साक्ष्य भी जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पुलिस की तरफ से अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के केंद्रांचल कालोनी निवासी एक सगीर अहमद (काल्पनिक नाम) की बेटी मिक्की हाउस के बगल में बने मदर टेरेसा स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक रोज की तरह छात्रा मंगलवार को स्कूल गई। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर पहुंची तो बदहवाश हालत में थी। परिजन कुछ समझ पाते छात्रा मां के गले से लिपटकर रोने लगी। परिजनों के पूछने पर छात्रा ने बताया कि स्कूल के डांस टीचर किशन राठौर ने स्कूल परिसर के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी।
परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधक ने हेकड़ी दिखाते हुए परिजनों पर समझौता करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिवार के लोग बच्ची को लेकर नौबस्ता थाने पहुंचे। पूरे मामले की हकीकत जानने के बाद नौबस्ता इंस्पेक्टर राजीव दिवेदी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
इधर, स्कूल की शोहरत पर बट्टा न लगे इसके लिए प्रबंधतंत्र नेताओं से लेकर अफसरों तक से नौबस्ता पुलिस पर दबाव डलवाने लगा। देर रात तक परिजनों पर भी काफी दबाव बनाया गया। मामले की नजाकत को भांप नौबस्ता इंस्पेक्टर ने फारेंसिक टीम को बुलवा लिया। साथ ही छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला पुलिस के साथ भेजा। देर रात फारेंसिक टीम ने स्कूल परिसर के एक कमरे से तमाम साक्ष्य भी एकत्र किए।
नौबस्ता इंस्पेक्टर राजीव दिवेदी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी डांस टीचर के खिलाफ पास्को एक्ट मेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होगी कि रेप हुआ है या फिर नहीं। शिक्षक की तलाश की जा रही है।