
सिंह ने गोवा प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में बुधवार शाम कहा, उन्होंने जो कुछ अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया, हम वह आसानी से कर सकते थे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, “मौजूदा सरकार (गोवा की भाजपा सरकार) के पहले 2 साल में इसकी गुंजाइश थी। लोग दल-बदल के लिए तैयार थे।”
सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस मनोहर पर्रिकर नीत सरकार गिरा सकती थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि दलबदल कराने में उनकी कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा, “चूंकि हम (गोवा विधानसभा) चुनाव में हारे हैं, हम दल-बदल कराने की जगह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाना जारी रखेंगे।” कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने भाजपा के विधायकों को दल बदल के लिए उकसाने का काम करने की बजाय संयम बरता।