कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने जेठ और पति पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेठ ने उसके साथ रेप किया है और पति ने भाई का साथ दिया है। इतना ही नहीं दोनों भाईयों ने मिलकर महिला का जबरन एबॉर्शन भी कराया है। पीड़िता ने न्याय के लिए थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर काकादेव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
रामू (काल्पनिक नाम) काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी आरती, बेटी सविता, बेटा राजू और दीपू हैं। सविता (काल्पनिक नाम) की शादी 22 अक्टूबर 2015 को पी-रोड में रहने वाले रोहित से की थी। रोहित के पिता का पेंट का कारोबार है, बड़े बेटे कपिल की शादी हो चुकी है, उसके दो बच्चे हैं।
शादी के बाद से ही पति रोहित जेठ कपिल के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगे। विरोध करने पर पति और जेठ मार पीट करते थे। परिवार बर्बाद न हो इसलिए यह बात मायके में नहीं बताई। कुछ दिन बाद पता चला कि पति के संबंध जेठानी से हैं। इसका भी विरोध किया तो उन्होंने जमकर मारा पीटा।
पति ने खिलाया नशीला पदार्थ
पति ने 29 जनवरी को मुझे नशीला पदार्थ खिलाया,इसके बाद जेठ ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ कई बार जबरन रेप किया। यह बात मायके बताने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे एक होटल में 6 मार्च से 20 मार्च तक रखा। इस दौरान उन्होंने मेरा जबरन एबॉर्शन करा दिया।
20 अप्रैल को दी थाने में तहरीर
रोहित के शहर से बाहर जाने पर सविता अपने मायके आई और परिजनों को पूरी बात बताई।परिजनों ने घर की इज्जत का हवाला देकर सविता को समझाने की कोशिश की। जब रोहित ने कहा कि उसे अब सविता को नहीं रखना है तो 20 अप्रैल को थाने में तहरीर दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है।