नई दिल्ली। पीएम मोदी अपनी सउदी अरब के दौरे के अंतिम दिन आज रियाद में महिला कारोबारियों से मिले। सउदी अरब के रियाद में पीएम मोदी ने टीसीएस कपंनी का दौरा किया और वह महिला कर्मचारियों से मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टीसीएस कपंनी की महिला कर्मचारियों ने सेल्फी भी ली। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रियाद में टीसीएस के कर्मचारी सऊदी अरब की शान हैं। वहीं पीएम मोदी ने टीसीएस के कर्मचारियों कहा कि आप सभी को भारत आना चाहिए, मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका गर्मजोशी से स्वागत होगा।