 रुद्रपुर/उत्तराखंड। थानाध्यक्ष रजत कसाना से रिश्वत मांगने और उनका मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप मे ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाने में आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा डीजीपी बीएस सिद्धू के आदेश पर दर्ज किया गया है।
रुद्रपुर/उत्तराखंड। थानाध्यक्ष रजत कसाना से रिश्वत मांगने और उनका मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप मे ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाने में आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा डीजीपी बीएस सिद्धू के आदेश पर दर्ज किया गया है।
आईटीआई थाने के प्रभारी रजत कसाना ने कुछ माह पूर्व दिनेशपुर मे तैनाती के दौरान तत्कालीन एसएसपी केवल खुराना पर दो लाख रुपए मांगने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। कसाना ने बकायदा इस घटनाक्रम को जीडी मे दर्ज करने के बाद मानवाधिकार आयोग से इसकी शिकायत की थी। आयोग ने इस मामले मे डीजीपी को जांच करने के निर्देश दिए थे।
सेवानिवृत्त होने से दो दिन पूर्व नानकमत्ता गुरुद्वारे मे मत्था टेकने पहुंचे डीजीपी ने एसएसपी अनंत शंकर ताकवाले को इस मामले में केवल खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दे गए। उनके आदेश पर दिनेशपुर थाने मे खुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एसएसपी केवल खुराना और दरोगा रजत कसाना के बीच विवाद लगातार चर्चा में रहा है। इसके साथ ही केवल खुराना भी डीजीपी के भी निशाने पर रहे। पूर्व में भी डीजीपी के आदेश पर हरिद्वार के मंगलोर थाने में केवल खुराना पर मुकदमा दर्ज किया गया था।