कालूखेड़ा/जावरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालूखेड़ा की पूर्व प्रभारी प्राचार्य संजना चौहान (चौरे) को मंगलवार सुबह इंदौर क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ कालूखेड़ा थाने में वित्तीय अनियमितता का केस दर्ज है।
कालूखेड़ा थाना प्रभारी एम.एस. कनेश ने बताया इंदौर क्राइम ब्रांच से सूचना मिली कि कालूखेड़ा में दर्ज प्रकरण में चौहान को हिरासत में लिया है। पूर्व प्राचार्य के खिलाफ दो महीने पहले डीईओ ए.के. वर्मा ने रिपोर्ट लिखाई थी कि चौहान 2012 से 2015 तक कालूखेड़ा उमावि में प्रभारी प्राचार्य पद पर थीं। उन्होंने शासकीय मद और संकुल के लोकल फंड से 26 लाख 2 हजार 611 रुपए का गबन किया। चार महीने पहले चौहान को डीईओ ने प्राचार्य पद से निलंबित कर दिया था। इस अवधि में उनका मुख्यालय पिपलौदा में था, बाद में वे दिखाई नहीं दीं।