गृहमंत्री का स्पर्श गंदा था या नहीं: महिला कार्यकर्ता से पूछेगी भाजपा

भोपाल। गृहमंत्री बाबूलाल गौर की गंदी हरकत वाला मामला हाईकमान के पास पहुंच गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर प्रदेश संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने पूरे मामले के फुटेज और अखबारों में छपी खबरें अपने पास बुलवा ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से भी बातचीत हो गई है। अब पार्टी हाईकमान उस महिला कार्यकर्ता से उसका पक्ष भी जानेगी। यदि गौर के खिलाफ जुटाई गई सामग्री उन्हें दोषी प्रदर्शित करती है तो हाईकमान गृहमंत्री बाबूलाल गौर को दिल्ली तलब करेगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए। 

याद दिला दें कि भोपाल समाचार के संघसूत्र पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी परंतु यह मामला हमेशा के लिए क्लोज भी नहीं किया जाएगा। कुछ समय गुजर जाने के बाद उचित अवसर पर श्री बाबूलाल गौर का राजनैतिक सन्यास करा दिया जाएगा। फिलहाल हाईकमान ने यह तय कर लिया है कि श्री गौर अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्योंकि वो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं अत: उन्हें अपमानित भी नहीं किया जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !