
बुधवार शाम करीब 4.45 बजे जब बागमुगालिया स्थित यूको बैंक की शाखा बंद करके कर्मचारी घर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी दो बदमाश वहां दनदनाते हुए आए। बदमाशों ने नकली रिवॉल्वर की नोक पर महिला कर्मचारियों को धमकाया। भागते-भागते बदमाशों के हाथ से नकली रिवॉल्वर वहीं छूट गई। घटना के वक्त बैंक में तीन महिला कर्मचारी और एक कामवाली मौजूद थी।लुटेरे कैश काउंटर पर रखे करीब 5-6 लाख रुपए लूटकर ले गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया है। दो युवक बैंक नकली बंदूक लेकर घुसे। एक ने चारों कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर कमरे के अंदर खड़ा रखा और एक युवक ने अपने साथ लाए बैग में पैसे भरे।