भोपाल। बागमुगालिया स्थित UKO BANK ब्रांच में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े नकली रिवॉल्वर की नोक पर कैश काउंटर लूट लिया। बैंक में उस वक्त सिर्फ महिला कर्मचारी मौजूद थीं। बदमाश दनदनाते हुए बैंक के अंदर घुसे और महिला कर्मचारियों को धमकाते हुए लूट को अंजाम दिया।
बुधवार शाम करीब 4.45 बजे जब बागमुगालिया स्थित यूको बैंक की शाखा बंद करके कर्मचारी घर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी दो बदमाश वहां दनदनाते हुए आए। बदमाशों ने नकली रिवॉल्वर की नोक पर महिला कर्मचारियों को धमकाया। भागते-भागते बदमाशों के हाथ से नकली रिवॉल्वर वहीं छूट गई। घटना के वक्त बैंक में तीन महिला कर्मचारी और एक कामवाली मौजूद थी।लुटेरे कैश काउंटर पर रखे करीब 5-6 लाख रुपए लूटकर ले गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया है। दो युवक बैंक नकली बंदूक लेकर घुसे। एक ने चारों कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर कमरे के अंदर खड़ा रखा और एक युवक ने अपने साथ लाए बैग में पैसे भरे।