केंद्रीय बजट में सोने के आभूषणों के निर्माण और बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी लगाने को लेकर सोने के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपना विरोध दूसरे दिन भी जारी रखा. सोना व्यवसायियों ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं. बताया जा रहा है कि इस हड़ताल के चलते अब तक मध्यप्रदेश के कारोबार में 250 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि इतने बड़े नुकसान के बावजूद अभी विरोध थमा नहीं है। इस विरोध प्रदर्शन में कई अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है.
गौरतलब है कि हाल ही पेश किए गए केंद्रीय बजट में स्वर्ण आभूषणों के निर्माण पर 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रूपए की नकद बिक्री पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाई गई है. इसके अलावा गोल्ड व सिल्वर डोरेबार पर प्वाइंट 75 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, जिसका ज्वैलरी व्यवसायी विरोध कर रहे हैं. हालांकि उनकी हड़ताल से अभी तक सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है न ही वह सामने आई है.