शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक महिला कलेक्टर के सामने ही कहने लगी कि साहब! क्या काम कराने के लिए अपनी इज्जत बेच दें।
वार्ड क्रमांक 35 नजमा सहित उन महिलाओं ने नगरपालिका के बाबुओं की शिकायत के लिए लगातार तीसरी बार कलेक्टर के पास बीपीएल कार्ड न बनाए जाने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची। वह कलेक्टर से बोली क, साहब! एडीएम साहब के कहने के बाद भी नपा का बाबू हमसे बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग कर रहा है। क्या अपनी इज्जत बेच दें। गुहार सुनने के बाद कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे ने तत्काल बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश नपा अफसरों को दिए, लेकिन घूस मांगने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।