
घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। ईछनाखेड़ली निवासी गिर्राज पुत्र बाबूलाल बंजारा (30), सरदार पुत्र आनंदीलाल बंजारा (28), मुकेश पुत्र सुल्तान बंजारा (25) कुएं में ट्यूबवैल की मोटर डालने के लिए उतरे थे। जबकि महिलाएं कुएं के पास बैठी थी। कुएं में उतरने के काफी देर बाद भी जब तीनों लोग बाहर नहीं निकले तो महिलाओं ने शोर मचा दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचें।
इनमें से एक ग्रामीण नवाब पुत्र ओंकार बंजारा ने कुएं में उतरने की कोशिश की, लेकिन उसका बीच में ही दम घुटने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे कुएं में उतरने से पहले ही वापस खींच लिया। बचाव के लिए बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जहरीली गैस का रिसाव ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई।
बाद में सुरक्षा दस्ते को बुलाया गया। विशेष दस्ते के सदस्यों ने ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सीढ़ी, के साथ कई घंटों बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है।