भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने जेएनयू में कथित तौर पर देशद्रोही पाठ पढाने वाले शिक्षकों पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के अतिथि शिक्षक कम पैसे मिलने पर भी वैसे नारे नहीं लगाते, पर सरकार उनका ध्यान रखे।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा ने प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इन्हें नियमित करने के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि ये अतिथि शिक्षक ढाई-तीन हजार रुपए दिए जाने के बाद भी वैसे नारे नहीं लगाते, सरकार इनका अध्यापक वर्ग में संविलयन करने के बारे में क्या कोई नीति बना रही है।