
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात सरकार को पिछले पांच साल में धर्म परिवर्तन के 1838 आवेदन मिले, जिनमें से 1735 आवेदन हिंदुओं ने दिए। यह बात सामने आ रही है कि सरकार ने आधे से ज्यादा आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, धर्म परिवर्तन के लिए आवेदन देने वालों में 1735 हिंदू, 57 मुस्लिम, 42 ईसाई और 4 पारसी समुदाय के लोग शामिल थे।
आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के सूरत, राजकोट, पोरबंदर, अहमदाबाद, जामनगर से सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन के लिए लोगों ने आवेदन भेजा है। ज्यादातर आवेदन अस्वीकार कर दिये गये हैं। क्योंकि गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट के तहत धर्म परिवर्तन करने से पहले जिला प्रशासन से मंजूरी लेनी जरूरी है।