नईदिल्ली। स्नैपडील एग्जीक्यूटिव दीप्ति सरना के अपहरण के तीन हफ्ते बाद एक फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का सोमवार को नोएडा से अपहरण हो गया. पुलिस ने शिप्रा की मारुती स्विफ्ट कार बरामद कर ली है लेकिन उसकी लोकेशन अभी भी पता नहीं चल सकी है.
29 साल की शिप्रा की कार उसके सेक्टर-37 स्थित आवास से महज 500 मीटर दूरी पर खड़ी मिली. उसके फ़ोन रिकार्ड्स के मुताबिक शिप्रा ने लास्ट कॉल 100 नंबर पर दोपहर के तीन बजे किया था. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस ने नोएडा-दिल्ली रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है.
परिवार वालों ने पुराने मकान मालिक पर अपहरण का शक जताया है. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी. शिप्रा नोएडा में बुटिक चलाती है और सोमवार को वह घर से चांदनी चौक के लिए निकली थी. उसने 100 नंबर पुलिस को कॉल भी किया लेकिन 10 सेकंड के बाद फ़ोन कट गया. एसएसपी नोएडा किरण एस उसकी मोबाइल की लास्ट लोकेशन लाजपत नगर थी जहां से उनसे 100 नंबर पर कॉल किया. लेकिन वह कुछ बोल नहीं पायी. शाम को उसके पति ने उसकी कार को घर के पास से बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने एक टीम को दिल्ली भेज दिया है और मामले की तफ्तीश चल रही है.