इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने चार साल बाद किसी राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रबंधन ने तय किया है कि पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2013 के इंटरव्यू फरवरी में होंगे। तारीख भी तय कर ली गई है। संभवत: सोमवार को वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। करीब दो हजार अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे। दरअसल, पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2011 के मुख्य रिजल्ट के बाद आखिरी बार चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हुए थे। उसके बाद से अब तक किसी परीक्षा के इंटरव्यू नहीं हुए।
2012 पर भी निर्णय जल्द
इधर, कोर्ट की सख्ती के बाद पीएससी प्रबंधन राज्य सेवा परीक्षा 2012 को लेकर भी सक्रिय हो गया है। प्रबंधन ने एसटीएफ से कहा है वह जल्द जांच रिपोर्ट सौंपे, ताकि दोषी अभ्यर्थियों को बाहर कर बाकी के इंटरव्यू लिए जा सकें। 31 मार्च से पहले इंटरव्यू आयोजित किए जा सकते हैं।
2014 की है गाइड लाइन
एनसीटीई ने 2014 की जो गाइड लाइन तैयार की थी, उसमें कॉलेजों के लिए मापदंड कड़े दिए हैं। ऐसे में इंदौर के कुछ कॉलेजों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। कॉलेज संचालक रवि भदौरिया का कहना है पिछले साल से ही हमने सुविधाएं जुटाना शुरू कर दी हैं।