नंदू को बचाने प्रभात, कैलाश और कुलस्ते समेत कई नाम नदारद

भोपाल। अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेशभर से 259 वोटर तय किए हैं। इसमें विधायक दल व संसदीय दल के लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री भी हैं, लेकिन इस लिस्ट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद ज्योति धुर्वे और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नाम नदारद हैं। ये सभी वो नाम हैं जिनसे नंदकुमार सिंह को खतरा हो सकता था. 

ये नाम जानबूझकर लिस्ट से बाहर हुए हैं या अनजाने में, पार्टी इस बारे में टिप्पणी करने बच रही है। उनकी दलील है कि जिन जिलों में चुनाव हो गए हैं, उनके द्वारा जो नाम प्रस्तावित किए गए हैं, उन्हें ही लिस्ट में शामिल किया गया है। 4 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन है। यदि चुनाव की स्थिति बनती है तो जो लोग वोट डालेंगे, उन्हीं की सूची शुक्रवार को जारी हुई है। 

चुनाव को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज हो गई है, क्योंकि गुरुवार को पार्टी की ओर से 4 जनवरी तक के ही निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन शुक्रवार को उसे संशोधित करते हुए 5 जनवरी का दिन भी रिजर्व किया गया है। लिस्ट में केंद्रीय खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गेहलोत के नाम शामिल हैं। इसीलिए लिस्ट को लेकर चर्चाएं हैं। 

कहा जा रहा है कि जिन नामों को सूची से बाहर रखा गया है, वे किसी न किसी रूप में प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार हैं या उन्होंने दूसरे नामों की पुरजोर सिफारिश की है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 जनवरी को होना है। इसके अगले दिन निर्वाचन होगा। 

अभी बनी लिस्ट में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, तोमर, गेहलोत, नरोत्तम मिश्रा, कुसुम मेहदेले, राकेश सिंह, राव उदयप्रताप सिंह, तनवीर अहमद, जनार्दन मिश्रा, आनंद बर्नाड, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, मनोहर ऊंटवाल व मेघराज जैन समेत अन्य नाम शामिल हैं। 29 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव भी 4 जनवरी को ही होना है। इसे मिलाकर कुल 289 वोटर मप्र की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!