
हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि और शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2016 (नियमित एवं स्वाध्यायी) की परीक्षाएं निर्धारित समयावधि में सम्पन्न कराई जाएंगी जिनका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी से 27 फरवरी के बीच संस्था में सम्पन्न होंगी जबकि स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित केन्द्र में एक मार्च से 20 मार्च के बीच सम्पन्न होगी।