
यहां खेल के साथ साथ बच्चों की पढाई का भी उचित प्रबंध किया गया है, साथ ही खाना, कपडे, रहने के लिए आवास व अन्य जरूरत का सामान निःशुल्क प्रदान किया जाता है। बच्चों की आयु साढ़े 17 साल होने पर योग्यता के अनुसार नायब सुबेदार, हवलदार व सिपाही के पद पर भर्ती की जाती है।
संस्थान में भर्ती आगामी 18 से 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। जिले के पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित बालक भर्ती के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य विवरण वेबसाइट www.armysportsinstitute.com पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।