
शुक्रवार रात को भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाकर 35 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश देकर पांच पेट्रोल बम भी बरामद किए है.
क्या हुआ था शुक्रवार शाम
देवास शहर में लागू धारा 144 के बीच शुक्रवार शाम शुक्रवारिया बाजार क्षेत्र में आपसी रंजिश में हुए विवाद के बाद अफवाहों ने समूचे शहर को अपनी गिरफ्त में लिया. उपद्रवियों ने शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की.
उपद्रवियों के मंसूबे इतने खौफनाक थे कि कलेक्टर सहित पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचा तो उन पर भी पथराव किया. पथराव की घटना में कुछ महिलाओं को भी मामूली चोटें आई.
दो पक्षों के बीच भड़के विवाद में पथराव के अलावा पेट्रोल बम भी फेंके गए. इस उपद्रव में नरेंद्र राजोरिया सहित तीन लोग घायल हो गए थे. नरेंद्र के अलावा एक अन्य को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था. यहां इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई.