गुड़गांव। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर अगवा कर उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. आरोपियों में एक फौजी है जो छुट्टियों पर आया है.
आरोपियों से अपनी जान बचाने के लिए महिला निर्वस्त्र हालत में ही सड़क पर भागी, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. उस वक्त उसने सिर्फ अपने शरीर पर चुन्नी लपेटी हुई थी, क्योंकि आरोपियों ने महिला के कपड़े दूसरे कमरे में रख दिए थे.
पटौदी के रामपुर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला को जानकार सोनू ने शनिवार दोपहर नौकरी के बहाने पटौदी बुलाया. इसके बाद वो महिला को अपने साथ मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया. आगे जाकर सोनू के बाकी साथियों ने महिला को एक गाड़ी में जबरदस्ती बिठा लिया और गुड़गांव-पटौदी रोड़ पर जनौला गांव के खेतों में बने कमरों में ले आए. आरोप है कि यहां सोनू और उसके दोस्तों ने पहले महिला को शराब पिलाई और फिर उसके साथ बारी-बारी सभी आरोपियों ने रेप किया.
महिला ने जब अपने साथ हो रहे अत्याचार का विरोध करना चाहा तो पांचों ने मिलकर उसके साथ मारपीट भी की, जिससे उसे काफी चोटें भी आई. शराब का जब नशा उतरा तो महिला कमरे से निकल कर बिना कपड़ों के ही सड़क पर भाग आई. उस वक्त उसने सिर्फ अपने शरीर पर चुन्नी लपेटी हुई थी, क्योंकि आरोपियों ने महिला के कपड़े दूसरे कमरे में रख दिए थे.
पुलिस के मुताबिक, दो आरोपी संदीप और गिरवर को हिरासत में ले लिया गया है. मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की माने तो संदीप फौजी है और दस दिन की छुट्टी आया हुआ था.
पटौदी थाना के एसीपी नारायण चंद ने बताया कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद बलात्कार की पुष्टि हुई है. मजिस्ट्रेट के सामने पीडि़ता के बयान भी दर्ज करा दिए गए हैं. इस मामले का अहम आरोपी सोनू अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बाकी आरोपियों की तलाश में गुड़गांव पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.