दबंगों का आतंक: स्कूल में नहीं हुआ ध्वजारोहण

भिंड। एक शासकीय विद्यालय में दबंगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण नहीं होने दिया. दबंगों के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मामला मिहोना थानाक्षेत्र के लिधौरा गांव का है. जहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच परमाल सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

विद्यालय में समारोह की पूरी तैयारियां होने के बाद जैसे ही विद्यालय प्रबंधन ने सरपंच को ध्वजारोहण के लिए बुलाया, तभी समारोह में मौजूद गांव के दबंगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सरपंच को झंडा फहराने से रोक दिया. सरपंच परमाल सिंह और विद्यालय प्रबंधन ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित सरपंच ने घटना के बाद मिहोना थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !