प्रेमी युगल को जानवरों के खूंटे से बांधकर पीटा

राजस्थान। बांसवाड़ा जिले में एक युवती और उसके प्रेमी को घर से भागने पर पशुओं के खूंटे से बांध कर घंटों प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

जिले के लोहारिया थाने के उम्बाड़ा गांव की इस घटना में ग्रामीणों के हाथों प्रताड़ित युगल को खूंटे से बांधने के साथ जमकर पीटा भी गया. हालांकि, लोहारिया थाना पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. जबकि खूंटे बंधे युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

उधर, गांव के सरपंच सुरेंद्र निनामा ने घटना को लेकर पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि मामला गांव के समाज से जुड़ा है. गांव के पंचों ने ही दोनों को खूंटे से बांधने का फैसला सुनाया था और आगे क्या सलूक किया जाएगा यह भी पंच ही तय करेंगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकड़े गए युवक-युवती दया की भीख मांगते रहे लेकिन किसी ने उन्हें खूंटे से नहीं खोला. ठिठुरन भरी सर्दी में खूंटे से बंधे युगल को देखने ग्रामीण तमाशबीनों को हुजुम उमड़ पड़ा.

ग्रामीणों के अनुसार युवक शादीशुदा है और युवती अविवाहित. दोनों के भागने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा तो दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया. आखिर पंचों ने उन्हें फैसले तक खूंटे से बांधे रखने का फरमान सुना दिया.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!