धार तक नहीं पंहुच पाईं साध्वी ऋतंभरा

धार। रविवार को साध्वी ऋतंभरा की धर्मसभा का आयोजन होना था लेकिन तय कार्यक्रम के बावजूद ऋतंभरा धार नहीं पहुंची और उन्होंने मोबाइल के जरिए लोगों को संबोधित किया. ऋतंभरा के नहीं पहुंचने के पीछ कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. आयोजकों का कहना है कि ये शासन का षडयंत्र है, जिस वजह से ऋतंभरा यहां नहीं पहुंच सकी.

गौरतलब है कि ये अनुमान लगाया जा रहा था कि रविवार को होने वाली धर्मसभा में 12 फरवरी को भोजशाला में बसंत पंचमी के कार्यक्रम को लेकर दिशा तय होनी थी.

हाईअलर्ट पर धार
बसंत पंचमी पर होने वाले आयोजनों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने धार को हाईअलर्ट पर रखा है. फरवरी की 14 तारीख को बसंत पंचमी की पूजा और नमाज को लेकर दोनों समुदायों की जिद के चलते धार भोजशाला मामले को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है.

जहां हिंदू संगठन बसंत पंचमी पर भोजशाला में पूरे दिन पूजा करना चाहते है, वहीं शुक्रवार होने से मुस्लिम संगठन ने भी भोजशाला में नमाज का इरादा जता दिया है. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी है, जिसे देखते हुए पुलिस ने जिले को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है साथी ही खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है.

इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों ही पक्षों से लगातार संवाद कर उपाय निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने माहौल को खराब कर सकने वाले संदिग्धों की धरपकड़ भी तेज कर दी है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!