विदिशा। जिले में सब रजिस्ट्रार लक्ष्मी नारायण पटवा को लोकायुक्त पुलिस ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने एडवोकेट जीवन सिंह किरार की शिकायत पर यह कार्रवाई की. जीवन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि लक्ष्मी नारायण पटवा उससे रजिस्ट्री कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था.
शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार दोपहर को पटवा को रंगे हाथों धरदबोचा.