मुआवजे के लिए 4 दिन से सड़ रही है युवती की लाश

उदयपुर/राजस्थान। घर के पास नीम के पेड़ पर फंदा डाल खुदकुशी करने वाली एक 26 वर्षीय युवती का शव पिछले 4 दिन से लावारिश की तरह सड़ रहा है. पीहर और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच उसकी मौत पर मौताणे(आदिवासी परंपरानुसार मौत का मुआवजा) पर अब भी मौल-भाव चल रहा है.

चौंकाने वाली यह खबर राजस्थान के उदयपुर के आदिवासी इलाके की है. जिले के कोटड़ा थाना इलाके के वियोल गांव में खुदकुशी करने वाली इस युवती की क्या पीड़ा रही होगी? आत्महत्या के लिए किसने मजबूर किया होगा? किसी को मतलब नहीं है. पीहर वाले लाखों रुपए के मौताणे की मांग कर रहे हैं और ससुराल पक्ष कम से कम रकम देने पर मौलभाव में लगे हैं. पुलिस भी आदिवासी परंपरा के नाम पर तमाशबीन बन सब देख रही है.

8 लाख रुपए लगाई बोली, अब 3 लाख तक पहुंचे
युवती के पीहर पक्ष ने मौताणे के रूप में 8 लाख रुपए की मांग की. इस पर युवती के ससुराल पक्ष ने पहले 5 और अब करीब 3 लाख रुपए तक देने का सहमति जाहिर की है. हालांकि इस रकम पर भी अभी तक कोई बात नहीं बनती नजर आ रही है.

7 घंटे तक लटका रहा शव
कोटड़ा के वियोल गांव में युवती के आत्महत्या करने की खबर पर 2 जनवरी के पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीहर पक्ष के इंतजार में शव करीब 7 घंटे पेड़ से लटका रहा. जब पीहर पक्ष पहुंचा तो शव नीचे उतारा गया. तब से शव को कोटड़ा मोर्चरी में रखा गया है.

थाने के बाहर गांधी मैदान में लगा जमघट:
मौताणे की मांग पर दोनों पक्ष के करीब 150 लोग कोटड़ा थाने के सामने गांधी मैदान पर जमे हुए हैं. दोनों पक्षों में सहमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा और फिर उसका अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!