
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार का पिछले साल अप्रैल से इंतजार किया जा रहा था. नगरीय निकाय और लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव की वजह से अब तक यह विस्तार टाला जा रहा था. अब सत्ता और संगठन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति बन गई है.
माना जा रहा है कि मकर संक्राति के बाद शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री को 12 से 14 जनवरी तक सिंगापुर दौरे पर जाना है. इस दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
अभी मलमास चल रहा है. इसे शुभ कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. मकर संक्राति के साथ ही मलमास खत्म हो जाएगा. इसीलिए मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिंगापुर दौरे के बाद की तारीख तय की गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही निगम-मंडलों की सूची भी जारी हो सकती है. नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्ष पद पर दूसरी बार ताजपोशी के बाद अब निगम-मंडलों की सूची जारी करने की बारी है. इसके लिए 12 नामों पर रजामंदी बन गई है. इसकी सूची 10 जनवरी को जारी हो सकती है.